Skip to main content

महंत राजू दास की टिप्पणी पर सपाइयों में उबाल, राजधानी समेत कई जिलों में प्रदर्शन

 महंत राजू दास की टिप्पणी पर सपाइयों में उबाल, राजधानी समेत कई जिलों में प्रदर्शन


लखनऊ 22 जनवरी 2025:


यूपी की राजधानी समेत विभिन्न जिलों में सपा के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव पर अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपाइयों में उबाल दिख रहा है। सपाई महंत का पुतला फूंक कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।।


फूंके जा रहे महंत के पुतले, मुकदमे की रखी मांग


बुधवार को राजधानी के हजरतगंज जैसे व्यस्त चौराहे पर तमाम सपा कार्यकर्ता पहुंच गए। यहां राजू दास माफी मांगो के नारे लगाते हुए महंत का पुतला फूंका गया। इससे पूर्व सुशांत गोल्फ सिटी थाने में भी एक तहरीर देकर सपा नेताओं ने महंत पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।

Comments